मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा। पिछले डेढ़ महीने से जनपद के लोगों को ये पाठ पढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार के निर्देशन में यातायात पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों को तोड़ने वाले 430 लोगों के चालान किए गए। 80 ऐसे लोगों के चालान किए गए जो बिना हेलमेट थे और उनकी बाइकों पर तीन सवारियां बैठी हुई थीं। शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की विशेष चेकिंग हुई। 12 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले तो इनके भी चालान काट दिए गए। एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में यातायात निरीक्षक सुनील कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के साथ विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग कराई। सर्दी के मौसम में हादसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि सर्दी के मौसम में हाथ-पैरों में ठंड लग जाती है इसलिए ब्रेक ...