कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। सदर तहसील क्षेत्र के नरचोचवा गांव में खलिहान की दो गाटा नंबर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार को शुरू कर दी गई। इस जमीन पर कुछ लोगों ने पक्का व कच्चा (झोपड़ियां) निर्माण करा लिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार के नेतृत्व में 12 झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। बाकी पक्के मकानवालों को 15 दिन के अंदर खाली करने का समय दिया गया। बताया जा रहा है कि नरचोचवा गांव में फसलों की मड़ाई के लिए खलिहान नंबर 548 व 357 की भूमि पर 18 लोगों द्वारा पक्का व कच्चा निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही चकमार्ग की भूमि संख्या 585 पर दो व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए गांव के कई लोगों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन निस...