सीवान, जून 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना मुख्यालय में एनएच 331 पर सोमवार को थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में किए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दो युवक बाइक लेकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बाइक पर रखे बैग से 12 लीटर देसी शराब बरामद की गई। उनकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवक लखनऊरा गांव के ब्रजेश कुमार तथा महम्मदपुर के विकेश कुमार को मंगलवार को शराब बिक्री करने के आरोप में जेल भेज दिया। वहीं थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव से पुलिस ने एक पियक्कड़ सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...