लखीसराय, सितम्बर 12 -- रामगढ़ चौक एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एसआई विपिन कुमार राय एकता कुमारी पुलिस बल के साथ शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर कामता नगर गांव से 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वही एक महिला शराब तस्कर पुलिस का भनक लगते ही मौके से फरार हो गई। जानकारी के अनुसार कामतानगर गांव निवासी प्रकाश चौधरी की पत्नी निशु देवी एवं विदेशी चौधरी की पत्नी राजकुमारी देवी के घर से तीन-तीन लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया वही दोनों महिला शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि रामधनी चौधरी के पत्नी सिया देवी के घर से 6 लीटर देसी महुआ शराब बरामद पुलिस ने किया जहाँ पुलिस की भनक लगते ही सिया देवी मौके से फरार हो गई यह जानकारी थाना अध...