लखीसराय, जुलाई 3 -- कजरा, ए.सं.। कजरा थाना की पुलिस ने 12 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के श्रीघना गांव से एक व्यक्ति शराब की तस्करी करने के लिए कहीं जा रहा है। एसआई रविशंकर कुमार के नेतृत्व में जब पुलिस वहां पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल खदेड़ कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंग्लिश गांव निवासी मतलू बिंद के पुत्र मंटू बिंद के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मध निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...