देवरिया, मई 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज के सरयू नदी पर लगा पीपा का पुल का संचलन विभागीय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। पुल लगाने में विभाग ने 12 लाख रुपये खर्च कर दिए लेकिन पुल पूरा नही लग पाया। आलम यह है कि पुल लगने के बाद भी राहगीर नाव की सवारी करने को विवश हैं। काफी जद्दोजहद के बाद 20 दिन पूर्व लगा पीपा का पुल विभागीय अव्यवस्था का शिकार है। निर्धारित समय से पांच माह बाद पुल लगा भी तो आधा अधूरा। जितना बना है उसमें भी न रेलिंग लगी और न ही सही ढंग से प्लेट रखी है। एप्रोच भी ठीक से नहीं बना है। बीच नदी में पुल को अधूरा छोड़ दिया गया है। दियारावासियों को पुल पर चढ़ने से पहले नाव की सवारी करनी पड़ती है। घर लौटते समय पुल पार करने के बाद फिर नाव पर चढ़ना पड़ता है। दक्षिणी एप्रोच से नीचे उतरना जान जोखिम में डालने जैसा है। इन दिनों हल्का सा नदी...