बिहारशरीफ, मई 27 -- 12 लाख से बराह गांव में बन रहा तोरण द्वार और छठ घाट फोटो: तोरण द्वार: हरनौत प्रखंड के बराह गांव में बन रहा तोरण द्वार। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के बराह गांव में अब प्रवेश करते ही आपका भव्य स्वागत होगा। यहां छह लाख की लागत से गांव के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जो जून माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे 15वें वित्त योजना के तहत पूरा किया जा रहा है। पंचायत की मुखिया सीता देवी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तोरण द्वार पंचायत क्षेत्र में चल रहे कई विकास कार्यों में से एक है। इसके साथ ही, गांव के गोसाई मंदिर के पास छह लाख की लागत से छठ घाट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुखिया सीता दे...