बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- 12 लाख से बनने वाली पीसीसी ढलाई का मंत्री ने किया शिलान्यास मंत्री ने कहा शिक्षा सबसे अनमोल दौलत बच्चों करें शिक्षित तभी समाज को होगा विकास फोटो : मंत्री श्रवण : राजगीर के बहेड़ा गांव में कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बरनासा के बहेड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 12 लाख 27 हजार 600 रुपये की लागत से बनने वाली योजना का शिलान्यास किया। इससे अशोक दास के घर से सामुदायिक भवन होते हुए तेली टोला तक पीसीसी ढलाई एवं ईंट सोलिंग करायी जाएगी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के गांव स्मार्ट दिखने लगे हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांवों में पक्की गली व नाली, हर घर नल से जल, हर घर बिजली सहित अन्य तरह की सुविधाएं दी गयी है। इससे अब गांव...