बक्सर, दिसम्बर 17 -- बक्सर। कर्ज के रूप में 12 लाख रुपये लेकर वापस नहीं करने पर पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शिवपुर निवासी पीड़ित मोहनजी मिश्रा ने दिए आवेदन में कहा है कि उन्होंने छोटकी सारिमपुर निवासी अजय कुमार को 12 लाख रुपये नगद दिया था। पैसा की मांग जब वह करने लगे। तब टालमटोल की स्थिति अपनी जाने लगी। बाद में पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। अंत में परेशान होकर पुलिस को आवेदन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...