लखीसराय, मई 15 -- बड़हिया। थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला में एक महिला व एक पुरुष को कथित रूप से बंधक बनाकर मारपीट करने तथा फिरौती की मांग करने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा 12 लाख रुपये की ठगी कर लिए जाने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पहले पक्ष की ओर से तनुश्री सिंह ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं। और उनके साथ ही पवन मिश्रा भी थे। दोनों को विकास सिंह ने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में बड़हिया बुलाया था। उनके अनुसार, दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद मोकामा होते हुए दोनों को एक धर्मशाला में ठहराया गया। तनुश्री ने आरोप लगाया है कि विकास सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्हें और पवन मिश्रा को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर रखा। जहां पवन मिश...