अमरोहा, जून 16 -- पुलिस ने दो कुंतल 12 किलो अफीम डोडा पोस्त के साथ रविवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अफीम डोडा पोस्ता की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों से पिकअप भी बरामद हुई है, जिससे माल सप्लाई किया जाता था। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस हैबतपुर बंजारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान खाली पड़े प्लांट में उन्हें पिकअप खड़ी हुई दिखाई दी। मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो पिकअप के पिछले हिस्से में प्लास्टिक के बोरों में दो कुंतल 12 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद हुआ। यहां खड़े तस्करों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कोतवाली पुलिस वाहन सहित तीनों तस्करों को पकड़कर कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम अबरार पुत्र निजाम अ...