जमशेदपुर, फरवरी 2 -- उलीडीह सुभाष कॉलोनी में हुई चोरी में एक और युवक की पुलिस को तलाश है। उसने जेवरात बेचने के लिए सोनार से सम्पर्क किया था। यह चोरी बच्चों ने चोरी की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के जेवर व अन्य सामान को बरामद कर लिया था। सभी जेवरात मिल गए हैं। नगद में कुछ रकम को खर्च कर दिया गया था। पुलिस ने शक के आधार पर ही उसी घर में रहने वाले एक किराएदार से पूछताछ की और तकनीकी आधार पर ही इसका खुलासा कर लिया। चोरी तीन दिन पहले की गई थी। उलीडीह पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस कांड का खुलासा कर लिया। इसमें एक युवक को भी पकड़ा गया है, जिसका नाम आदित्य कुमार उर्फ हर्ष है। इस दौरान कुल 12 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...