हरदोई, जनवरी 15 -- संडीला। औद्योगिक इलाके में स्थित सावरिया रिटेल लिमिटेड से करीब 12 लाख का मैदा चोरी हो गया। कंपनी के प्रतिनिधि अंकित पाल ने कार्रवाई की मांग की है। 30 दिसंबर को मील से 838 बोरी मैदा बालगोपाल स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेतोडा लोढ़िका, जिला राजकोट गुजरात के लिए ट्रांसपोर्टर न्यू मणि रोड लाइंस कानपुर के ट्रक से भेजा गया था। ट्रक चालक इंद्रजीत कुशवाहा के माध्यम से माल रवाना किया गया था। तय किराया 81 हजार 750 रुपये था, जिसमें से 40 हजार चालक को दे दिए गए थे। काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो मैदा गंतव्य पर पहुंचा और न ही ट्रक व चालक का कोई पता चल सका। भेजे गए माल की कीमत 12 लाख 90 हजार 620 रुपये बताई गई है। बैच के अनुसार मैदा की एक्सपायरी 11 व 12 फरवरी बताई जा रही है। कंपनी द्वारा लगातार चालक, ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक से संपर...