मेरठ, जुलाई 11 -- परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर बीती तीन जुलाई को अंबाला से बुलंदशहर जा रहे छोटे हांथी से 12 लाख रुपए का कॉपर वायर चोरी करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस बदमाशों के तीन साथियों की तलाश में जुटी है। अंबाला के दुर्गानगर निवासी राजकुमार पुत्र कर्मचंद तीन जुलाई को छोटे हाथी से श्रीराधा रानी ट्रांसपोर्ट कंपनी से कॉपर वायर की 31 पेटियां लेकर बुलंदशहर जा रहा था। बिजली बंबा बाईपास पर चार बाइकों से पीछा कर रहे नौ बदमाशों ने चलते ट्रक से कापर वायर की 26 पेटियां चोरी कर ली थी। ढाबे पर रुके चालक राजकुमार ने ट्रक की त्रिपाल फटी देखी तो चोरी की जानकारी हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंडा द्वार के पास छोटे हाथी में जा रहे छह बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने एक छोटा हाथी, एक बाइक और 72 हजार...