पटना, अक्टूबर 17 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के हर घर सरकारी नौकरी देने के वादे पर तंज कसा है। शाह ने कहा कि बिहार में लगभग 2.8 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से लगभग 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली हुई है। यानी 2.6 करोड़ बाकी हैं। तेजस्वी ने वादा किया है कि वे 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इसके लिए वे 12 लाख करोड़ रुपये का बजट कहां से लाएंगे। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे भाजपा के वरीय नेता अमित शाह ने गुरुवार शाम पटना में आज तक चैनल के कार्यक्रम में यह बात कही। शाह ने कहा तेजस्वी यादव का हर घर में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा बेबुनियाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट पाने के लिए राजद नेता बिहार के युवाओं के सामने सफेद झूठ बोल रहे हैं। यह भी...