मथुरा, दिसम्बर 9 -- जनपद के 12 राजकीय इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के प्रयोगशालाएं शीघ्र खोली जाएंगी। इनको प्रारंभ कराने के लिए सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में कमेटी ने तैयारी करने पर मंथन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि अच्छी गुणवत्ता वाली प्रयोग सामिग्री खरीदी जाए। ताकि छात्रों को प्रयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हों। बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में जिले के एक दर्जन राजकीय इंटर कालेज में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान की प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। इनके लिए उपकरण क्रय किए जाने हेतु आमंत्रित निविदा खोले जाने के संबंध में क्रय समिति की बैठक उनके राजीव भवन स्थित कार्यालय ...