सासाराम, जुलाई 15 -- सासाराम जिले का करगहर थाना क्षेत्र का मठियां गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा ।जब विवादित भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए । तू- तू मैं- मैं के बाद हाथापाई और लाठियां चलने लगी । मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आयीं । इस बीच दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई । गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मठियां निवासी सुरेश सिंह यादव विवादित भूमि में धान की रोपनी के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे । इस बीच उसी गांव के घुरहु सिंह यादव ने खेत जुताई से मना किया । खेत की जुताई करने और रोकने की आशंका को लेकर दोनों पक्षों के लोगों द्वारा बल प्रयोग के ...