अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- किछौछा, संवाददाता। कस्बा बसखारी में 12 रबीउल अव्वल के मद्देनजर जुलूस-ए-मोहम्मदी को कामयाब व यादगार बनाने के उद्देश्य से पीरजादा सैयद खलीक अशरफ के आवास पर रविवार रात में दूसरी बार मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अशरफिया सीरत कमेटी के साथ कस्बे के संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की। बैठक के अंत में हाफिज मो. सलीम ने युवाओं को जागरूक करते हुए विशेष दुआएं मांगी। बैठक के दौरान मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी ने पूरे जनपद के मुस्लिम समाज के लोगों से डीजे पूरी तरह से बैन करने की अपील की और फिजूल खर्च से बचते हुए पटाखे न फोड़ने की अपील की। सुझाव दिया कि कम आवाज वाले छोटे साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए। यह भी सुझाव दिया गया कि 12 रबीउल अव्वल के मौके पर बसखारी कस्बे के हरेक मुहल्ले में एक जिम्मेदार व्यक्ति को विशेष जिम...