हरदोई, दिसम्बर 14 -- पाली। कस्बा की पुलिस ने एक दर्जन खोए हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द किए है। रविवार को थाना परिसर पर लोगों को बुलाकर उसके मोबाइल सौंप दिए गए। गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे। शिकायत पर थाना पुलिस ने मोबाइलों की खोजबीन शुरू की थी। कार्यालय के मुंशी तेजवीर सिंह ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। पुलिस के मुताबिक गायब हुए 12 मोबाइल जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास आंकी गई। बिजेंद्र निवासी दरियापुर, संजय निवासी रामपुर टिकुरा, सचिन निवासी गुजिदेई, सतेंद्र निवासी नवादा कैथा, कस्बा के मोहल्ला काजी सरांय निवासी अवधेश, भगवन्तपुर के राममनोहर बाजपेई, रूपेश निवासी सलौनी, अनुराग निवासी भाहपुर, सुशील निवासी निजामपुर, हिमांशु निवासी खनिकलापुर...