संभल, जून 29 -- थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान भूमि विवाद से जुड़ी कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों की टीम गठित कर कार्यवाही के आदेश दिए गए। काशीपुर गांव निवासी सुरेश पाल का मामला गुन्नौर एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसकी शिकायत का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। धनीपुर निवासी स्वामी सिंह ने गांव के ही विपक्षी पर खेत की मेंड़ तोड़ने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं काशीपुर गांव की धर्मवती पत्नी मोहरपाल ने आरोप लगाया कि उनके ससुर नरेश पाल उनके हिस्से की भूमि का बंटवारा नहीं कर रहे...