कानपुर, अक्टूबर 16 -- शहर के सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर की सुरक्षा में सेंध लगाकर दो आतंकी अंदर पहुंच गए। मौका देखकर उन्होंने वहां घूमने आए अनुराधा और राहुल को गन प्वाइंट पर ले लिया। आतंकी बताकर खुद का परिचय दिया तो मॉल में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने को इधर उधर भागने लगे। उधर, पुलिस के कंट्रोल रूम का सायरन बजा और चंद मिनटों में कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय मय फोर्स जेड स्क्वायर मॉल पहुंच गए। उन्होंने बातचीत का प्रयास किया और डिमांड पूछी। जेल में बंद अपने साथी को तत्काल छोड़ने की बात पर अड़े आंतकी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद कमान डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी और एडीसीपी डॉ. अर्चना सिंह ने संभाली। कमांडो दस्ते को इशारा किया और ऑपरेशन शुरू हो गया। कमांडो दस्ते ने सबसे पहले धुआं करने के लिए स्मॉग फ...