देवघर, जून 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से जुड़े कार्यो एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी ने सभी डोर स्टेप डिलीवरी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अग्रिम खाद्यान्न माह जून, जुलाई एवं अगस्त के प्राप्त खाद्यान्न का शत प्रतिशत उठाव तथा वितरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा के अलावा माह जून एवं जुलाई का शत प्रतिशत उठाव एवं वितरण 21 जून तक पूर्ण करने एवं माह अगस्त का उठाव कर 30 जून तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान डीसी ने राशन ई-केवाइसी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं डीसी ने 12 माह से ज्यादा खाद्यान्न उठाव नहीं करने वाले राशन कार्ड धारियों को चिन्हित करते हु...