गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गाजीपुर, संवाददाता।किसानों के लिए अच्छी खबर है, अब किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी में नहीं होगी। शासन की ओर से बारह माह क्रय केंद्र खोलने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए जिला स्तर पर कार्य शुरू कर दिये गये है। जिससे किसान कभी भी क्रय केंद्र पर धान का विक्रय कर सकते हैं। हर माह क्रय केंद्र खुले रहने से किसानों भी किसानों को सहूलियत मिलेगी। विपणन विभाग की ओर से संचालित क्रय केंद्र को बारह माह खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है। केंद्र के खुलने से किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्रों पर किसानों के सहूलियत व धान विक्रय करने की व्यवस्था को और आसान करने की प्रक्रिया भी चल रही है। जिससे किसान क्रय केंद्र पर बिना किसी परेशानी के धान का विक्रय कर सकेंगे। वर्ष 2023 - 24 में किसानों से धान विक्रय करन...