सीतामढ़ी, दिसम्बर 7 -- डुमरी कटसरी। श्यामपुर भटहां तथा पिपराही थानों में आयोजित शिविर में कुल 12 मामलों का निष्पादन किया गया। श्यामपुर भटहां थाना परिसर में साप्ताहिक भू-विवाद निदान कैम्प शनिवार को लगा। इस दौरान कुल नौ मामलो की सुनवाई हुई। जिसमें दो का डिस्पोजल कर दिया गया। शेष की सुनवाई अगले कैम्प में जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही एक नया मामला निबंधित कर अग्रेतर कारवाई शुरू की गई। सीओ मोना कुमारी,अपर थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, संतोष आदि कैम्प में शामिल थे। पिपराही थाना में भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आम सहमति केआधार पर तीन मामले का निष्पादन किया गया। शिविर में सीओ तरूलता थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह तथा विभागीय कर्मी शिवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...