नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से गुलजार है। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गए। इस पॉजिटिव माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस पीएल कैपिटल निफ्टी 50 को लेकर बुलिश है औार इसके लिए एक टारगेट प्राइस भी दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 50 अगले 12 महीनों में 29,000 अंक तक पहुंच जाएगा।क्या कहा ब्रोकरेज ने? अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि कई तिमाहियों की आय में गिरावट के बाद बाजार लंबे समय से प्रतीक्षित अपग्रेड साइकल में प्रवेश कर सकता है। इसने इस बात पर जोर डाला कि वित्त वर्ष 26, वित्त वर्ष 27 और वित्त वर्ष 28 के लिए निफ्टी आय संशोधन 5 तिमाहियों में पहली बार सकारात्मक रहे हैं। यह पॉजिटिव रुझान दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कट...