नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, मार्च 5 -- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भलस्वा लैंडफिल साइट को समतल करने के लिए 12 महीने की समयसीमा तय की है। हालांकि इसके पूरा होने में कई चुनौतियां हैं क्योंकि पांच साल पहले शुरू हुई इस परियोजना को कई बार समयसीमा में रीविजन और देरी का सामना करना पड़ा है। परियोजना की देखरेख कर रहे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने कहा कि तीन लैंडफिल साइटों- ओखला, भलस्वा और गाजीपुर में 2019 में कुल मिलाकर 24 मिलियन टन कचरा जमा था और कचरे को बायोमाइन करने की प्रगति धीमी है। एमसीडी की स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक बायोमाइनिंग के जरिए 14.8 मिलियन टन पुराने कचरे को साफ किया गया था, लेकिन फ्रेश वेस्ट की डंपिंग जारी रहने से कुल कचरा 16.15 मिलियन टन ही रह गया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के ...