नई दिल्ली, मई 1 -- फाइनेंशियल ईयर 2025 के 12 महीने के दौरान जिन स्कूटर का देशभर में दबदबा देखने को मिला उस लिस्ट में एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल रहा। FY25 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में होंडा एक्टिवा सबसे ऊपर रहा। जबकि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक इस लिस्ट में 7वें स्थान पर रहा। इसकी डिमांड के सामने सुजुकी बर्गमैन, यामाहा RayZR और हीरो प्लेजर जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए। इतना ही नहीं, चेतक की डिमांड के सामने ओला इलेक्ट्रिक के सभी मॉडल और टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए। बजाज चेतक की बैटरी का खर्चevindia की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज की बैटरी कैपेसिटी 2.8kWh से 3.2kWh तक जाती है। कंपनी अपने सभी व्हीकल में 2 ऑप्शन यानी स्टैंडर्ड और टेकपैक में उपलब्ध कराती है। इन नई बैटरी की कीमतें 60,000 से 80,000 रुपए तक हैं। यानी मोटे तौ...