पाकुड़, अप्रैल 22 -- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर के पास से पुलिस ने सोमवार को मवेशी लदे वाहन को जब्त किया है। वहीं वाहन चालक को भी हिरासत में लिया है। वहीं जब्त मवेशियों में से एक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में काफी बुरे तरीके से मवेशी को लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू की। जांच के क्रम में कालिदासपुर से विक्रमपुर आने वाली रोड में विक्रमपुर के पास पिकअप गाड़ी संख्या जेएच 16 एच-3318 को रोका गया। जांच करने पर उसमें 12 मवेशी लदे पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लियाा और चालक को हिरासत में लिया। वहीं मौके से पुलिस को देख वाहन में मौजूद अन्य लोग फरार हो गए। बता दें कि मवेशियों को क्रुरतापूर्वक बाँध कर परिवहन किय...