बलिया, जनवरी 12 -- हल्दी। बेलहरी ब्लॉक के पिंडारी गांव में सोमवार को प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्विवेदी के आवास निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में कुल 156 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया। चयनित सभी मरीजों को पिंडारी से वाहन द्वारा अस्पताल ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद सुरक्षित रूप से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के लिए मरीजों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. अभिषेक गुप्त ने नेत्र परीक्षा किया। यह व्यवस्था भाजपा जिला संयोजक डॉ. बद्री नारायण गुप्त के सहयोग से की गई है।

हिंदी हिन...