चक्रधरपुर, मई 3 -- चक्रधरपुर।ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें अब 12 मई से न्यु भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से खुलेगी। न्यू भवनेश्वर के खुलने के कारण इन ट्रेनों का समय में परिर्वतन किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11019 मुबंई भुवनेश्वर एक्सप्रेस मुंबई से 14.00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन भुवनेश्वर 23.35 बजे पहुंचेगी और 23.55 बजे खुलेगी। यह ट्रेन मंचेश्वर 00.02 बजे पहुंचेगी और 00.04 बजे खुलेगी और यह ट्रेन न्यू भुवनेश्वर 00.20 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 11020 न्यू भुवनेश्वर मुंबई एक्सप्रेस न्यू भवनेश्वर से 14.00 बजे खुलेगी यह ट्रेन मंचेश्वर (14.48/14.50) पहुंचेगी- खुलेगी। और यह ट्रेन भुवनेश्वर 15.00-15.20 पहुंचेगी-खुलेगी और मुंबई 04.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 17016 सिकंदराबाद भुवनेश्वर बिशाख...