भदोही, नवम्बर 29 -- भदोही, संवाददाता। जिले में भवन एवं संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के तहत लेबर सेस जमा न करने पर सख्ती हो गई है। भदोही नगर पालिका चेयरमैन पति अतहर अंसारी समेत 12 भवन स्वामियों पर श्रम विभाग ने एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि निर्माणाधीन भवन के लिए श्रम विभाग के नियम के तहत निर्माण का एक प्रतिशत लेबर सेस के रूप में जमा करना होता है। रकम बचाने के चक्कर में अब कार्रवाई की जद में लोग फंस रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति शहर में किसी का मकान खरीद लिया और उसका लेबर सेस जमा नहीं हुआ है तो भवन स्वामी को जमा करना पड़ेगा। श्रम विभाग ने शहर में 10 लाख की लागत से अधिक का भवन निर्माण कराने के बाद एक प्रतिशत लेबर सेस न जमा करने वाले भवन स्वामियों को चिह्नित किया है। इसमें बड़े व्यावसायिक भवन, नर्सिंग होम, शिक्षण सं...