बदायूं, मई 6 -- जिले भर में खाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवदेन के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में करीब छह महीने का समय लगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का रिजल्ट एनआईसी की बेवसाइट पर घोषित करते हुए अपलोड किया जा रहा है। कुछ ब्लाकों का रिजल्ट अभी भी लटका हुआ है। महिला एवं बाल विकास व जिला कार्यक्रम विभाग के तहत करीब तीन हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिनमें से करीब 459 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद खाली थे जिन पर ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किये गये और पिछले छह महीने से प्रक्रियाएं पूर्ण की जा रहीं थीं। इन 459 पदों के लिए 13 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया लेकिन पोर्टल ने वैद्य केवल 10 हजार 79 आवेदन ही मान्य किये। जिनका ब्लाक बार पिछले चार महीने से सत्यापन चल रहा था। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और एक मई से धीरे-धीरे करके ब्लाक बार आंगन...