लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत बोझिया निवासी एक व्यक्ति को 12 बोर तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से जामा तलाशी में 12 बोर तमंचे के अलावा 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक मैलानी ब्रजेश कुमार मौर्या ने बताया कि गुरुवार को उन्हें मुखविर से सूचना मिली कि बोझिया निवासी दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश 12 बोर का तमंचा लेकर कहीं जा रहा है। तत्काल ही उन्होंने उपनिरीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी परसुराम, आरक्षी दिनेश कुमार की टीम गठित की। टीम ने घेराबंदी कर दीपक कुमार को भोला तिराहा के पास पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में दीपक कुमार के पास 12 बोर का एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुई। जिसके बाद गुरुवार को ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर मुकदमा...