हापुड़, नवम्बर 9 -- चुनावों की तैयारियों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान 12 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चल रही एसआईआर जांच में यह लापरवाही सामने आई है। एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि प्रशासनिक टीम ने दौताई, कल्याणपुर, अट्टा, हाजीपुर, बुकलाना, गढ़, वैठ, भद स्याना, देवली और ब्रजघाट क्षेत्र के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जुली शर्मा (दौताई), अनिता (कल्याणपुर), अंजू (अट्टा), गीता (हाजीपुर), निधि (बुकलाना), सरिता (गढ़), अंशुल (वैठ), अंशुल (भद स्याना), शालू (गढ़), रीना (देवली), पुष्पेंद्र (ब्रजघाट) और प्रमोद (भद स्याना) ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्र...