हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। आगामी मानसून सत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को आपदा प्रबंधन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित 12 बाढ़ चौकियों को 15 जून से पहले पूरी तरह सक्रिय कर लिया जाए। उन्होंने मानव संसाधन की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और नियंत्रण कक्षों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बाढ़ चौकियों और अन्य संवेदनशील स्थलों का औचक निरीक्षण करें। और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित 29 जलभराव स्थलों की जल्द से जल्द सफाई करा...