सीवान, जून 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में न जाम की समस्या खत्म हो रही और न तय टाइम टेबल के अनुसार, कचरा प्वाई्ट्स से कचरा ही उठाया जा रहा है। इसकी वजह से हर दिन परेशानी आमजन को उठानी पड़ रही है, लेकिन इसकी ओर ध्यान न नगर परिषद का जा रहा न जिला प्रशासन का। शहर में नगर परिषद का कचरा प्वाई्टस हो या फिर एनजीओ का कचरा प्वाई्टस, किसी भी प्वाई्टस से निर्धारित समय से कचरे का उठाव नहीं हो रहा। इसका परिणाम यह दिख रहा कि शहर में चहल-पहल बढ़ने के बाद जब कचरा प्वाई्टस से कचरे का उठाव हो रहा तो उस दौरान न सिर्फ कचरा प्वाई्टस पर बल्कि उसके आस-पास भी भीषण जाम लग रहा है। ऐसा ही नजारा शहर के अति-व्यस्त इलाके अस्पताल रोड-फतेहपुर बाईपास मोड़ पर सोमवार को देखने को मिला, जब दोपहर 12 बजे कचरा का उठाव होने से यहां भीषण जाम लग गया। जाम में ट्रैफिक व्...