अलीगढ़, जुलाई 14 -- जरगवां, संवाददाता। रामघाट गंगा घाट पर पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रामघाट से सैकड़ो कांवरिया जल लेकर रवाना हुए। रामघाट गंगा घाट से श्रावण मास में अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, वृंदावन, आगरा आदि जगहों से डाक कावड़ के साथ-साथ हजारों की तादात में कावड़िया जल लेकर अपने-अपने शिवालय की ओर डीजे की धुन पर भोले के जयकारों के साथ जल भर कर ले जाते हैं। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालय पर जल चढाने को लेक एक दिन पूर्व रविवार को कांवरिया जल लेकर पैदल अपने-अपने शिवालय की ओर प्रस्थान कर गए। सबसे अधिक कांवरिया जनपद अलीगढ़ से जल लेने आए, जो आज सोमवार रात्रि 12:00 बजे के बाद से खेरेश्वर महादेव मंदिर अलीगढ़ में जल चढ़ाएंगे। कांवरिया बारिश में भी भीगते हुए भोले के जयकारों के साथ अपने-अपने गतंव्य की ओर निकल गए। सीओ ने किया शिवालयों का क...