मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रात 12 बजते ही मंदिरों में घंटी बजने लगी। भगवान कृष्ण के जन्म पर चारों ओर जयघोष गूंजने लगे। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधे कृष्ण मंदिर में भगवान की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाहर में मेले जैसा नजारा था। कान्हा के जन्मोत्सव पर एक से बढ़कर एक बधाई गीत गाए जा रहे थे। मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया कि सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद भगवान का शृंगार पूजन किया गया। उसके बाद दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिन में दो घंटे पट बंद कर भगवान का शृंगार पूजन किया गया। शाम में भगवान को चांदी के झूले में विराजमान किया गया। वाराणसी से मंगाए गए वस्त्र भगवान को धारण कराये गये। नरकट का पौधा, मोर के पंख से भगवान को सुशोभित किया गया। भगवान को माखन, मिसरी, परवल की ...