मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि बच्चों ने प्रतियोगिताओं के माध्यम से साबित किया है कि हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है। वे गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर किलकारी में आयोजित बचवन के परब के समापन मौके पर बोल रहे थे। जिला स्कूल कैंपस स्थित किलकारी में तीन दिवसीय बचवन के परब का आयोजन किया गया था। 12 बच्चे स्पार्क ऑफ किलकारी के सम्मान से सम्मानित किये गये। समन्वयक पूनम कुमारी ने कहा कि किलकारी में 8 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न विधाओं संगीत, चित्रकला, मिथिला चित्रकला, हस्तकला, नृत्य, कराटे, खेल, नाट्य, कंप्यूटर आदि विधा में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों की कला एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए नृत्य, हस्तकता, चित्रकला, संगीत तथा खेल प्रतियोगिता आयोजित क...