हरदोई, नवम्बर 4 -- मल्लावां। गंगा एक्सप्रेसवे राघोपुर रोड से बंदीपुर जाने वाली सड़क के किनारे मंगलवार को किसानों ने एक विशाल अजगर मृत अवस्था में पड़ा देखा। जानकारी मिलते ही समाजसेवी दिवाकर कनौजिया ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर शिव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अजगर को वन विभाग कैम्पस बिलग्राम में दफनाया जाएगा। घटना से ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल रहा। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी इमरान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि अजगर की मौत हो चुकी है। उसकी लंबाई करीब 12 फीट बताई जा रही है। टीम ने मृत अजगर को पोस्टमार्टम के लिए माधवगंज पशु चिकित्सालय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...