आगरा, नवम्बर 29 -- आइफा की ओर से शनिवार को संस्थान में वार्षिक कैलेंडर के लिए फेस ऑफ आगरा का ऑडिशन हुआ। इनमें से 12 फोटोजेनेक फेसेज को चुनकर ग्रुमिंग के बाद फोटो सेशन कराया जाएगा। डिजाइनर्स की 12 खूबसूरत ड्रेसेज को भी इन सलेक्टेड मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। 35 विद्यालयों से चुनकर आई लगभग 90 प्रतिभागियों ने द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर आइफा कैलेंडर में ड्रेस प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि आइफा आगरा का ही नहीं बल्कि हमारे देश में एकमात्र इंस्टीट्यूट है। जो ऐसा मंच प्रदान करता है, जिनमें भावी फैशन डिजाइनर्स को तो अपनी ड्रेस दिखाने का मौका मिलता ही है। इसके साथ ही नए चेहारों को भी बतौर मॉडल आने का मौका मिलता है। संस्थान की फैशन एचओडी सिमरन सक्सेना ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए यह शहर में हर वर्ष की भांति...