आगरा, नवम्बर 13 -- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। गुरुवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। काउंसिल के नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। कार्यक्रम के अनुसार 10वीं के अधिकांश पेपर सुबह 11 बजे से होंगे, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से होगी। वहीं 12वीं के अधिकतर पेपर दोपहर 2 बजे से होंगे। कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से कराने का निर्णय लिया गया है। इसलिए छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम ध्यानपूर्वक देखने की सलाह दी गई है। इस बार जनपद के लगभग 4000 परीक्षा...