प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 7 -- मां बाराही देवी धाम स्टेशन के आसपास रहने वाले यात्रियों को अब 12 फरवरी तक सफर तय करने के लिये बस व ऑटो का सहारा लेना पड़ेगा। दरअसल स्टेशन पर निर्माण कार्य की वजह से लखनऊ रेल मंडल की ओर से पांच दिनों का ब्लॉक दिया गया है। स्टेशन पर कई ट्रेन का ठहराव नहीं होने से मजबूरी में यात्री भागदौड़ को मजबूर हो रहे हैं। वाराणसी रूट के मां बाराही देवी धाम दांदूपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो का निर्माण शुक्रवार से शुरू हुआ। निर्माण के समय ट्रेन की आवाजाही से बाधा देख लखनऊ रेलवे मंडल के अफसरों ने ट्रेन के ठहराव पर रोक लगाई है। स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का निर्माण आगामी 12 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। वाराणसी से लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आगमन व प्रस्थान, लखनऊ से वाराणसी को जाने वाली पैसेंजर आगमन व प्रस्थान,...