अलीगढ़, जनवरी 31 -- 12 फरवरी को गांव इब्राहिमपुर में होगी दलित पंचायत -बहुजन जनता दल खोड़ावाल ने किया है ऐलान अलीगढ़। इब्राहिमपुर-भीमपुर में हुए बवाल को लेकर के बाद दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में बहुजन जनता दल खोडावाल ने 12 फरवरी को दलित पंचायत का ऐलान किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने बताया कि गांव से बाबा साहेब की प्रतिमा हटाने व दलित समाज के बेगुनाह लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में बुधवार 12 फरवरी को शान्त रक्षक दल, बुद्ध विहार, शाहपुर कुतुब, पुराना बाईपास पर विरोध स्वरूप दलित महापंचायत होगी। इसमें आगरा, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर, कासगंज, मेरठ से दलित समाज के लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...