अररिया, जनवरी 22 -- अररिया, निज संवाददाता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी फारबिसगंज की गुरुवार को मानिकपुर में बैठक हुई।अंगद ततमा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 12 फरवरी 2026 को अखिल भारतीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गयी। इससे पहले दिवंगत साथियों को एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अंचल सचिव कामरेड प्रमोद सिंह यादव ने विगत दिनों हुए फारबिसगंज अंचल में पार्टी के कार्य पर कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पार्टी जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने जिला कमिटी में हुए फैसला से अंचल कमिटी के साथियों को अवगत कराया। बैठक में पार्टी की सदस्यता व नवीकरणीय कार्य की समीक्षा की गयी।जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अजित पासवान, ज्ञानदेव पासवान,सैयाद अ...