धनबाद, जून 28 -- अमित वत्स, धनबाद अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर (11वीं व 12वीं) की पढ़ाई बंद होने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 12वीं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिफ्टिंग निकट के प्लस टू स्कूलों में करने का निर्देश दिया है। विभाग से मिले निर्देश के बाद जिले के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। डिग्री कॉलेज से पांच किमी तक की दूरी के प्लस टू स्कूलों या अन्य संस्थानों को चिह्नित किया गया है ताकि संबंधित छात्र-छात्राओं का नामांकन निकट के स्कूलों में कराया जा सके। बताते चलें कि धनबाद में 10 अंगीभूत डिग्री कॉलेज संचालित हैं। राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर चालू सत्र में डिग्री अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जिला श...