रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। परिवहन विभाग में नियुक्त 12 परिवहन कांस्टेबलों को एआरटीओ कार्यालय में सचल दलों, प्रवर्तन दलों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एआरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि परिवहन विभाग में नियुक्त प्रशिक्षु कांस्टेबलों को मुख्यालय ने प्रशिक्षण के लिए भेजा है। बताया कि प्रशिक्षु कांस्टेबलों को सचल दलों, प्रवर्तन दलों, इंटरसेप्टर दलों, बाइक स्कायड के साथ प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। बताया कि प्रशिक्षु कांस्टेबलों को प्रवर्तन कार्य की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण एक महीने तक दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...