लखीसराय, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले में चुनावी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस कड़ी में प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में दो शिफ्टों में कुल 960 पीठासीन पदाधिकारियों एवं पी-वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके लिए 12 प्रशिक्षण कक्ष बनाए गए थे, जहां 32 ईवीएम मशीनों के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रशिक्षण कोषांग, लखीसराय के नोडल पदाधिकारी के निर्देशन में किया गया। मौके पर करीब 40 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने मतदान प्रक्रिया के सभी चरणों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उ...