बस्ती, जुलाई 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 12 प्रतिशत आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार का गोल्डन कार्ड अब तक नहीं बन सका है। योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन परिवारों का कार्ड अब तक नहीं बना है, उनमें अधिकांश वह लोग हैं, जो किसी न किसी कारण से जिले से काफी समय पहले पलायन कर चुके हैं। यह लोग अब खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं। कुछ लोगों के परिवार में अब कोई नहीं रह गया है। शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए कई बार गांवों में कैंप लगाकर कार्ड बनाने का अभियान भी चलाया जा चुका है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपीएल सूची, अंत्योदय कार्डधारक, सीएम सूची में शामिल, श्रम विभाग में पंजीकृत व योजना से आच्छादित मजदूरों के अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। योजना में लाभार्थी परिवारों क...