आगरा, नवम्बर 8 -- आइफा के कैलेंडर में हर महीने एक प्रतिभागी को आने का मौका दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शनिवार को कमला नगर स्थित आइफा इंस्टीट्यूट में पोस्टर लॉन्चिंग किया गया। सीओओ रुचि सारस्वत ने बताया कि इवेंट के फाइनलिस्टस को आईफा के एनुअल कैलेंडर पर पब्लिश होने का मौका दिया जाएगा। इवेंट के माध्यम से आए आईफा संस्थान नए फेसेस को ही नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई बेहतरीन ड्रेसेस को प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करता है। सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि डिजाइनर्स और अपकमिंग फ्रेश फेस को प्रमोट कर उन्हें नए साल पर लाइफटाइम एसेट की तरह संभाल कर रखने को यह तोहफा कैलेंडर के रूप में दिया जा रहा है। जो कि उनको भी एक नई पहचान देगा। प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया ...